रायगढ़ के तमनार थाना क्षेत्र से बड़ी घटना निकल कर सामने आ रही है जानकारी अनुसार धौराभांठा में दर्दनाक सड़क हादसा हुआ है जिसमे मौके पर युवक की मौत हो गई है घटना देर रात युवक घर से खाना खाकर दुकान सोने जा रहा था उसी समय उड़ीसा की ओर से आ रही तेज रफ्तार अनियंत्रित ट्रेलर ने युवक को चपेट में ले लिया। चपेट में आये युवक का नाम नीरज गुप्ता उर्फ मनवा उम्र 26 वर्ष बताया जा रहा है घटना रात 1 बजे की है,दुर्घटना गुस्साए परिजनों और ग्रामीणों ने रात से कर चक्का जाम कर रखा है वही तमनार पुलिस मौके पर मौजूद है
Khabar khuleaam.com एक हिंदी न्यूज पोर्टल है ,पोर्टल में छत्तीसगढ़ राज्य की खबरें प्राथमिकता के साथ प्रकाशित की जाती है जिसमें जनहित की सूचनाएं प्रकाशित की जाती है साइड के कुछ तत्त्वों के द्वारा उपयोगकर्ता के द्वारा किसी प्रकार के फोटो वीडियो सामाग्री के लिए कोई जिम्मेदार नही स्वीकार नही होगा ,, प्रकाशित खबरों के लिए संवाददाता या खबर देने वाला स्वयं जिम्मेदार होंगे .. किसी भी प्रकार के विवाद की स्थिति में क्षेत्रीय न्यायालय घरघोड़ा होगा ।।