डेस्क खबर खुलेआम
हिरालाल राठिया
शक्ति जिला में 10 मई को दोपहर एक बाराती कार अनियंत्रित होकर पलट गई जिससे उसमें सवार एक व्यक्ति के मौके पर ही मौत हो गई , जब कि चार लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। 108 की मदद से उपचार के लिए सभी को जैजैपुर के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया | घटना जैजैपुर थाना क्षेत्र के ग्राम कचंदा में बिजली ऑफिस के पास की बताई जा रही है।
मिली जानकारी के अनुसार दोपहर लगभग 3:00 बजे हुंडई कार क्रमांक सीजी 10 के 6080 आमगांव से निकली थी। वह जैजैपुर थाना क्षेत्र के ग्राम कचंदा में रोड बिजली ऑफिस के पास पहुंची थी , चालक ने कार से नियंत्रण खो दिया और सड़क किनारे रखे ईट से जा टकराई जिससे कार पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गया और उसमे बैठे पांच लोग गंभीर रूप से घायल हो गए जबकि एक की मौके पर ही मौत हो गई। मौजूद लोगों ने तत्काल डायल 108 को फोन लगाया| इसके बाद 108 के सहयोग से उन्हें जैजैपुर के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया। कार में शादी का स्टीकर चिपका हुआ है जिसमें रूपनारायण संग पुष्पा चंद्रा परिवार लिखा हुआ है। समाचार लिखे जाने तक पांचों की स्थिति गंभीर बताई जा रही थी सभी को उपचार के लिए अस्पताल ले जाया गया था।