desk khabar khuleaam
हीरालाल राठिया
धरमजयगढ थाना क्षेत्र अंतर्गत पीपरमार में एक ग्रामीण गणेश कुमार कुछ भरी और कुछ तडपती मुर्गियां लेकर थाने जा पंहुचा और अपने पड़ोसी पर मुर्गियों को जहर देने का आरोप लगाते हुए शिकायत दर्ज कराई है। गणेश कुमार के घर के पास चार पालतू मुर्गियों की मौत हो चुकी है और अन्य मुर्गी अधमरी हालत में मिली , जिसके बाद उसने जाने में अपने पड़ोसी के विरुद्ध मुर्गियों को जहर देने का संदेह बताते हुए शिकायत की है ।