बस्तर के बीहड़ इलाकों में प्रचार की कमान संभाल रहे सांसद देवेंद्र

Advertisement Carousel
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
IMG 20240408 WA0093

डेस्क खबर खुलेआम

दंतेवाड़ा,बस्तर में प्रत्याशी महेश कश्यप को जिताने कर रहे जनसंपर्क

IMG 20240409 WA0074

रायगढ़ भारतीय जनता पार्टी 3 री पारी के लिए कोई कोर कसर नहीं छोड़ना चाह रही और पूरे देश में अपने सभी संगठनों के माध्यम से पूरी ताकत के साथ 400 पार का लक्ष्य हासिल करने में जुटी हुई है। इसी कड़ी में छत्तीसगढ़ में प्रथम चरण में बस्तर लोकसभा का मतदान 19 अप्रैल को होना है जिसे लेकर रायगढ़ राजघराने के गोंड राजा देवेंद्र प्रताप सिंह को भी बस्तर लोकसभा में पार्टी ने जिम्मेदारी सौंपी है ।

IMG 20240408 WA0094

बस्तर के अंदरूनी इलाके में कर रहे प्रचार
देवेंद्र प्रताप को हाल ही में भाजपा ने राज्यसभा भेजा है रायगढ़ गोंड राजवंश रियासत काल के जमाने से छत्तीसगढ़ में प्रभावशाली था बस्तर में गोंड जनजाति और आदिवासी इलाके बहुतायत में हैं जिनको साधने अंदरूनी इलाके में देवेंद्र प्रचार कर रहे हैं सरलता के कारण इलाके में प्रभावशील भी हैं क्योंकि बस्तर के इन इलाकों के लोगो को अभी भी माओवाद के कारण आधुनिकता से नही जुड़ पाते हैं और योजनाओं का इन तक पहुंच पाना बहुत कठिन रहता है इसलिए यहां प्रचार बहुत मायने में जीत के।लिए जरूरी रहता है ।

IMG 20240409 WA0073

मां दंतेश्वरी की पूजा अर्चना की
राज्यसभा सांसद बनने के बाद ये पहला बस्तर दौरा था और 3 दिन का प्रवास कार्यक्रम के दौरान विभिन्न जनसंपर्क और बैठक शामिल थे इस दौरान उन्होंने मां दंतेश्वरी के दर्शन भी किए और आशीर्वाद लेकर अपना अभियान जारी रखा।

Join WhatsApp

Join Now

Leave a Comment