
डेस्क खबर खुलेआम
महिला से छेड़छाड करने के मामले में एक युवक को पुलिस ने गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर भेज दिया है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार जुटमिल थाना क्षेत्र की एक महिला ने शिकायत दर्ज कराते हुए बताई कि 3 जनवरी की शाम करीब 6 बजे वह अपने घर से राशन सामान लेने जा रही थी, इस दौरान रास्ते में लक्ष्मीनारायण अजगल्ले ने उसके साथ अभद्र व्यवहार करते हुए उसके शॉल को खींचकर नीचे गिरा दिया, जब महिला भागने की कोशिश की तो आरोपी उसका पीछा करने लगा। इस बीच अन्य लोग मौके पर पहुंच कर आरोप युवक को फटकार लगाई तब वहां से भाग निकला। पुलिस ने महिला की शिकायत पर तत्काल कार्रवाई करते हुए आरोपी के खिलाफ धारा धारा 74, 76 बीएनएस के अंतर्गत मामला दर्ज कर रात में ही दबिश देकर आरोपी लक्ष्मीनारायण अजगल्ले (34 वर्ष) निवासी जूटमिल को हिरासत में लिया गया और रविवार को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर भेजा गया है।