जशपुर जिला मुख्यालय मे विधायक महोदया गोमती साय ने किया ध्वजारोहण

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
R.O. No. 13098/21

1000935332
1000935335
1000933747

जशपुर – गणतंत्र दिवस के मुख्य समरोह मे मुख्य अतिथि गोमती साय के साथ जशपुर कलेक्टर डॉ रवि मित्तल एस. पी.डी रविशंकर, अपर कलेक्टर आई एल ठाकुर जी उपस्थित रहे गोमती साय जी ने ध्वजारोहण कर शान्ति प्रतीक सफेद कबूतर को उड़कर मार्च पास्ट कर परेड की सलामी ली ।आज के समारोह मे छत्तीसगढ़ सशस्त्र बल,जिला पुलिस बल पुरुष, जिला पुलिस बल महिला, नगर सेना पुरुष नगर सेना महिला, एन सी सी, एन एस एस, स्काउट गाइड की टुकड़ियां परेड मे शामिल हुई आज के समारोह मे प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और राज्य सरकार की जन कल्याणकारी योजनाओं की झांकी शामिल इन योजनाओं मे मुख्य रूप से प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि किसान क्रेडिट कार्ड,स्कूल शिक्षा विभाग खेल कूद(तीरंदाजी,रोबोटिक क्लास),आदिम जाति कल्याण विभाग,जिला कौशल विकास प्राधिकरण, लोकस्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग,प्रधानमंत्री जनजातीय आदिवासी न्याय महाअभियान जल जीवन मिशन, सोलर होम लाइट, विकासित भारत आदर्श ग्राम, उधानिकी एवं वानिकी विभाग माडल, ग्रामोधोग ( विभाग सहायक संचालन रेशम ) जल संसाधन विभाग हाथी मानव सहजीविता के विभिन्न आयाम, 34वा राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा माह 2024 अन्य योजनाएं झांकी शामिल रही।

R.O. No. 13098/21
R.O. No. 13098/21
1000935330
1000935325

गणतंत्र दिवस समारोह मे मुख्य अतिथि गोमती साय ने अपने संबोधन मे सर्व प्रथम मंचासिन अधिकारियों व अतिथियों, एवं समारोह मे उपस्थित रहे छात्र छात्राओं और और नगर वासियों को गणतंत्र दिवस की बधाई और शुभकामनाएं देते हुए माननीय मुख्यमंत्री जी के जिले वासियों के लिए संदेश का वचन किया । आज के समारोह मे स्कूल के छात्र छात्राओं के द्वारा सास्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुति दी गई जिसके बाद मुख्य अतिथि के द्वारा शहीदों के परिवार वालो को सम्मनित किया गया और जशपुर जिला से पद्मश्री सम्मान के लिए चयनित जशपुर के सामाजिक कार्यकर्ता श्री जागेश्वर यादव जी को मुख्य अतिथियों के द्वारा सम्मानित किया गया जिसके बाद विजेता को पुरस्कार वितरण किया गया। आज गणतंत्र दिवस समारोह मे मुख्य रूप से जशपुर कलेक्टर डॉ. रवि मित्तल, एस पी.-डी.रविशंकर, अपर कलेक्टर-आई एल ठाकुर जी, उमेश कश्यप, जशपुर विधायक-रायमुनि भगत,जिला अध्यक्ष-सुनिल गुप्ता, कृष्णा रॉय जी, नरेश नंदे जी, अंकित बंसल, गोपाल कश्यप,राजू गुप्ता, गोपाल राय,नरेश यादव, सुरेश साहू, उपेन्द्र यादव सहित भाजपा के पदाधिकारी गण और प्रशासनिक अधिकारी नगर वासियों सहित स्कूलों से आए शिक्षक शिक्षिका छात्र छात्राएं उपस्थित रहे।।

R.O. No. 13098/21

Join WhatsApp

Join Now

Leave a Comment