मौसम में भले ही थोड़ी ठंडक पड़ रही है लेकिन दिनों दिन चुनावी माहौल की गर्मी बढ़ती जा रही है । रायगढ़ लोकसभा क्षेत्र से भाजपा प्रत्याशी राधेश्याम राठिया मैदान में है जनसंपर्क में भाजपा कांग्रेस से कोसों आगे है । लोकसभा प्रत्याशी राधेश्याम राठिया के गृह क्षेत्र में प्रचार को और गति देने के लिए प्रदेश की महिला बाल विकास मंत्री लक्ष्मी राजवाड़े आ रही है जानकारी अनुसार महिला विकास मंत्री 14 अप्रेल 24 को घरघोड़ा तहसील अंतर्गत ग्राम पंचायत तुमीडीह कोटरीमाल कया में राधेश्याम राठिया के पक्ष में प्रचार कर भाजपा के राधेश्याम राठिया को जीतने की अपील करेंगी ।
Khabar khuleaam.com एक हिंदी न्यूज पोर्टल है ,पोर्टल में छत्तीसगढ़ राज्य की खबरें प्राथमिकता के साथ प्रकाशित की जाती है जिसमें जनहित की सूचनाएं प्रकाशित की जाती है साइड के कुछ तत्त्वों के द्वारा उपयोगकर्ता के द्वारा किसी प्रकार के फोटो वीडियो सामाग्री के लिए कोई जिम्मेदार नही स्वीकार नही होगा ,, प्रकाशित खबरों के लिए संवाददाता या खबर देने वाला स्वयं जिम्मेदार होंगे .. किसी भी प्रकार के विवाद की स्थिति में क्षेत्रीय न्यायालय घरघोड़ा होगा ।।