अनूठा मामला – मेरी प्रेमिका से मुझे मिलवा दो ” कि गुहार लेकर कलेक्टर जनदर्शन मे पहुंचा युवक

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

डेस्क खबर खुलेआम

हीरालाल राठिया

छत्तीसगढ़ के धमतरी जिले से एक अनूठा मामला सामने आया है। यहां जिले में हो रहे जनदर्शन में एक युवक अपनी प्रेमिका से मिलने के लिये आवेदन लेकर कलेक्टर के पास पहुंच गया।जिला कलेक्टर नम्रता गांधी ने जब उसका आवेदन पढ़ा तो वो भी हैरान रह गई। युवक ने कलेक्टर को बताया कि उसका एक युवती से प्रेम संबंध है। और ये बात जब युवती के परिजनों को पता चली तो युवती का मोबाइल भी बंद कर दिया गया और उसे मिलने नहीं दिया जा रहा है।पूरा मामला 8 जून का बताया जा रहा है। यशकुमार नाम का युवक धमतरी में आयोजित कलेक्टर जनदर्शन में पहुंचा था। जनदर्शन में जब उसकी बारी आई तो उसने कलेक्टर के पास अपनी शिकायत रखते हुए कहा कि महोदया मै एक युवती से प्रेम करता हूं, चूँकि कुछ हफ़्तों पहले उसके परिजनों को पता चल गया है और उसके मोबाइल को परिजनों ने बंद कर रख लिया है। साथ ही मेरा और उसका दोनों का मिलना चुलना भी बंद कर दिया गया है।

उसका स्वास्थ्य विभाग में चैकीदार की पोस्ट पर नाम आया है।युवक ने कहा कि उसने दो बाद युवती से मिलने की कोशिश की, लेकिन लड़की के परिजनों ने उसे मिलने के लिए नहीं दिया। युवक ने कलेक्टर से मिलने की अनुमति देने का अग्रह किया है। हालांकि अभी ये पता नहीं चल पाया है कि युवक को युवती से मिलने की अनुमति दी गई है या नहीं दी गई, इसकी जानकारी अभी नहीं मिल पाई है

Join WhatsApp

Join Now

Leave a Comment