कौशल्या ने हरिश्चंद्र को आर्शीवाद स्वरूप समर्पित की पेंशन की राशि

Advertisement Carousel
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
IMG 20231104 WA00482 1

धरमजयगढ़। वतर्मान राजनीतिक परिदृश्यों के बदलने के सिलसिले में कई ऐसे दृश्य देखने को मिल रहे हैं जो समर्पण की भावना का जीवंत उदाहरण पेश कर रहे हैं। क्षेत्र में चुनावी प्रचार चरम पर है और प्रत्याशियों के द्वारा आम जनता से अपने पक्ष में वोट डालने की अपील की जा रही है। वहीं, लोगों के द्वारा भी अब अपने पसंदीदा प्रत्याशी को सीधे प्रमोट किया जा रहा है। इस कड़ी में समर्थन व समर्पण का एक ऐसा नजारा देखने को मिला है जिसमें वरिष्ठ महिला कौशल्या ने खुद को मिलने वाली पेंशन की राशि को बीजेपी प्रत्याशी हरिश्चंद्र राठिया को समर्पित कर दिया। श्रीराम की माता कौशल्या को मातृत्व की जीवन्त प्रतिमा और दया, तप, त्याग, एवं बलिदान की प्रतिमूर्ति माना जाता है। ठीक उसी तरह धरमजयगढ़ के छाल क्षेत्र की 90 वर्षीय महिला कौशल्या ठाकुर की मुलाकात बीजेपी प्रत्याशी हरिश्चंद्र राठिया से हुई। इस दौरान कौशल्या ने हरिश्चंद्र को विजय का आशीर्वाद दिया और बतौर सगुन 11 सौ रुपये की राशि उन्हें समर्पित की। इस तरह छाल की माता कौशल्या ने एक बार फिर त्याग और समर्पण की मिसाल पेश की है। जिस तरह हरिश्चंद्र राठिया माता कौशल्या के स्नेह पात्र बने ठीक उसी तरह क्षेत्र के भांचा को क्षेत्र के मामा मामियों भाई बहनों का आशीर्वाद प्यार मिल रहा है

Join WhatsApp

Join Now

Leave a Comment