---Advertisement---

ITI कॉलेज के पीछे मैदान पर 52 परियों के साथ 4 जुवाड़ी सपडाये , सरिया पुलिस की कार्यवाही

By Khabar Khule Aam Desk

Published on:

Follow Us
Advertisement Carousel
---Advertisement---
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
AVvXsEj24LvVc5pW58ydRPp70C17ZRKpUk X36PQ45aVnIyWLW8RD9qFEEqPHyWz94YJWlN5lNC3IWlACMnNIsYNu6SPc7rTWZRR3Z5N ft EEw8l14g0lbXnHt5Z7bkJ2axT79O767mNWNkw JMiyEKndzfD3OuwpzLrHLBL qKIltoo1pNAUtL K2EyRO8Fw=w300 h400

थाना प्रभारी सरिया उप निरीक्षक के.के. पटेल के नेतृत्व में दिनांक 10.01.2022 को आईटीआई कॉलेज के पीछे मैदान पर काट पत्ती नामक जुआ खेल रहे जुआरियों पर सरिया पुलिस द्वारा जुआ रेड कार्रवाई की गई है, जिसमें 4 जुआरियान पकड़े गये हैं । 


दिनांक 10/01/2022 को थाना प्रभारी सरिया उप निरीक्षक कमल किशोर पटेल हमराह आरक्षक गोपाल कुमार डनसेना, दिलीप कुमार साहा, विपिन कुमार देहरी और अशोक कुमार पटेल के साथ शासकीय वाहन में टाउन पेट्रोलिंग किया जा रहा था । इसी दरम्यान उनि के.के. पटेल को मुखबिर से सूचना मिला कि ITI कालेज सरिया के पीछे मरघटी के पास मैदान में कुछ जुवाडियान तास पत्ती से काट पत्ती नामक जुआ खेल रहे है । सूचना पर थाना प्रभारी द्वारा स्टाफ के साथ घेराबंदी कर जुआ रेड कार्रवाई किया गया । पुलिस को आता देख कर कुछ जुवाडियान मौके से भाग गये मौके पर चार जुवाडियान (1) सुनील यादव पिता स्व0 लक्ष्मीनारायण यादव उम्र 34 वर्ष सा0 सरिया वार्ड क्र0 14 (2) अरूण सिदार पिता स्व0 पिताम्बर सिदार उम्र 25 वर्ष सा0 सरिया वार्ड क्र0 03 (3) रोशन कुमार प्रधान पिता मनबोध उम्र 28 वर्ष सा0 सरिया वार्ड क्र0 03 (4) प्रशांत दास पिता रसिक किशोर दास उम्र 36 वर्ष सा0 सरिया वार्ड क्र0 12 थाना सरिया जिला रायगढ़ पकड़े गये जिनके फड एवं पास से नगदी रकम 2,120 रूपये एवं 52 पत्ती तास की जप्ती की गई है । जुआरियों पर 13 जुआ एक्ट के तहत थाना सरिया में कार्रवाई की गई है ।



Advertisements

Khabar Khule Aam Desk

Khabar khuleaam.com एक हिंदी न्यूज पोर्टल है ,पोर्टल में छत्तीसगढ़ राज्य की खबरें प्राथमिकता के साथ प्रकाशित की जाती है जिसमें जनहित की सूचनाएं प्रकाशित की जाती है साइड के कुछ तत्त्वों के द्वारा उपयोगकर्ता के द्वारा किसी प्रकार के फोटो वीडियो सामाग्री के लिए कोई जिम्मेदार नही स्वीकार नही होगा ,, प्रकाशित खबरों के लिए संवाददाता या खबर देने वाला स्वयं जिम्मेदार होंगे .. किसी भी प्रकार के विवाद की स्थिति में क्षेत्रीय न्यायालय घरघोड़ा होगा ।।

---Advertisement---

Leave a Comment