नौजवानों के लिए सुनहरा अवसर …. भारतीय सेना में भर्ती की अधिसूचना जारी , 13 फरवरी से कर सकेंगे आवेदन

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
R.O. No. 13098/21
images 2

भर्ती – डेस्क खबर खुलेआम

R.O. No. 13098/21
R.O. No. 13098/21

सेना भर्ती कार्यालय रायपुर के मुताबिक अग्निवीरों की भर्ती के लिए अधिसुचना जारी की जा चुकी है जो भारतीय सेना की वेबसाइट www.joinindianarmy.nic.in पर उपलब्ध है । अग्निवीर की भर्ती जनरल, तकनिकी, क्लर्क, ट्रेडमैन (08th & 10th Pass), महिला सैन्य पुलिस और रेगुलर कैडर भर्ती धर्म गुरु, नर्सिंग सहयोगी और हवलदार एस.ए.सी के पदो के लिए जारी की गई है। सेना में भर्ती के लिए ऑनलाइन आवेदन की प्रक्रिया 13 फरवरी से 22 मार्च 2024 तक खुली रहेगी ।

अग्निवीर क्लर्क के पद का नाम परिवर्तित किया गया है, अब उसे अग्निवीर ऑफिस असिस्टेंट कहा जाएगा । अग्निवीर ऑफिस असिस्टेंट के अभ्यर्थियों को ऑनलाइन परीक्षा (CEE) के समय टाइपिंग टेस्ट भी देना होगा ।

ऑनलाइन परीक्षा (CEE) 22 अप्रैल 2024 के बाद होने की संभावना है । इस साल बस्तर संभाग के लिए जगदलपुर में ऑनलाइन परीक्षा (CEE) केंद्र स्थापित किया जा रहा है। किसी भी अन्य जानकारी और समस्या के लिए सेना भर्ती कार्यालय रायपुर के टेलीफोन नंबर 0771-2965212 / 0771-2965213 पर संपर्क करें ।

R.O. No. 13098/21

Join WhatsApp

Join Now

Leave a Comment