पति पत्नी कि संदिग्ध अवस्था में मिली लाश , लाश मिलने से क्षेत्र में फैली दहशत … पुलिस मौके पर जाँच में जुटी

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
R.O. No. 13098/21

डेस्क खबर खुलेआम

R.O. No. 13098/21
R.O. No. 13098/21

मालखरौदा थाना क्षेत्र के में डबल मर्डर कि घटना से क्षेत्र में सनसनी फैल गई है बीती रात पति पत्नी को अज्ञात व्यक्ति ने उतारा मौत के उतार दिया है गांव के मगन गबेल व उसकी पत्नी की घर में संदिग्ध परिस्थितियों में लाश मिलने से गांव व आसपास में में सनसनी फैल गई है।

मृतक मगन गभेल

सक्ती जिले का मामलामृतकों की पहचान मगन गबेल (60 वर्ष) और उनकी पत्नी बुधवार बाई (55 वर्ष) के रूप में हुई है। प्राप्त जानकारी के अनुसार मगन गबेल और उनकी पत्नी बुधवार बाई दोनों किराना दुकान और खेती-बाड़ी करके अपना जीवन यापन करते थे। मंगलवार की रात हमेशा की तरह भोजन के बाद दोनों घर में सो रहे थे। इसी दरमियान देर रात किसी अज्ञात व्यक्ति ने धारदार हथियार से उनके सिर और गले पर वार कर उनकी हत्या कर दी। पुलिस और फॉरेनसिक टीम जाँच में जुट गई है

R.O. No. 13098/21
R.O. No. 13098/21

Join WhatsApp

Join Now

Leave a Comment