कांग्रेस के गढ़ में भाजपा प्रत्याशी भांचा हरिश्चंद्र राठिया के हाँथ मजबूत करने सैकड़ों की संख्या में युवा भाजपा में हुए शामिल

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
R.O. No. 13098/21
IMG 20231109 WA0020

भाजपा प्रत्याशी हरिश्चंद्र राठिया का धुंआधार जनसंपर्क जारी

R.O. No. 13098/21
R.O. No. 13098/21
R.O. No. 13098/21
IMG 20231109 WA0021

धरमजयगढ/रायगढ़ – छत्तीसगढ़ में पहले चरण की 20 सीटों पर मतदान पूरा हो चुका है। वहीं, अब दूसरे चरण के चुनाव के लिए प्रसार-प्रसार जोरो पर है। वहीं, पार्टीयों में दल-बदल का दौर अभी तक जारी है। धरमजयगढ विधानसभा क्षेत्र के घरघोड़ा ब्लॉक के रायकेरा गांव में आज भाजपा प्रत्याशी हरिश्चंद्र राठिया चुनाव प्रचार प्रसार के पहुंचे जहां घरघोड़ा मंडल के रायकेरा प्रभारी शकील अहमद और जिला कार्यकारी अबुजर खान के कुशल नेतृत्व में राजेश मंहत श्रवण राठिया समय नाथ माझी के उपस्थिति में रायकेरा ग्राम एवं आसपास क्षेत्र के सैकड़ों युवाओं ने भाजपा के कार्यशैली व भाजपा से धरमजयगढ़ के प्रत्याशी हरिश्चंद्र राठिया की सरलता से प्रभावित होकर भाजपा में शामिल हुए हैं। बता दें की युवाओं के भाजपा में शामिल होने से युवाओं में जोश के साथ खुशी की महौल देखा गया। भाजपा। में शामिल हुए युवाओं ने कमल फूल जिंदाबाद नरेंद्र मोदी जिंदाबाद प्र हरिश्चंद्र राठिया के जिंदाबाद के नारे लगाए । सरल सहज व्यक्तित्व के धनी भाजपा प्रत्याशी हरिश्चंद्र राठिया को लोगों का अपर जनसमर्थन और आर्शीवाद लगातार मिल रहा है। 17 नवंबर को छत्तीसगढ़ में दूसरे चरण का होने वाले मतदान में लोगो ने धरमजयगढ़ विधानसभा क्षेत्र के भांचा भाजपा प्रत्याशी हरिश्चंद्र राठिया के पक्ष में मतदान करने का मन बना लिया है।

R.O. No. 13098/21
R.O. No. 13098/21

Join WhatsApp

Join Now

Leave a Comment