डेस्क खबर खुलेआम
हीरालाल राठिया
सडक़ दुर्घटनाओं के नाम से पहचाने जाने वाले रायगढ़-घरघोड़ा मार्ग पर आज रात फिर एक ट्रेलर व क्रेटा कार के बीच जबरदस्त भिड़ंत हो गई। हादसा इतना भयावह था कि क्रेटा कार चालक की तो मौके पर ही मौत हो गई, वहीं कार में सवार घरघोड़ा के मित्तल परिवार से संबंधित चार लोग गंभीर रूप से जख्मी हो गए। जिन्हें पूंजीपथरा पुलिस की मदद से जिंदल अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार रायगढ़ से घरघोड़ा मार्ग पर ग्राम गेरवानी मे स्थित रिंकू ढाबा के सामने मुख्य मार्ग पर आज रात करीब 9 बजे जबरदस्त हादसा हो गया। बताया जाता है कि घरघोड़ा के मित्तल परिवार से संबंधित चार लोग क्रेटा कार से रायगढ़ से घरघोड़ा जा रहे थे, तो वहीं विपरीत दिशा से आ रही ट्रेलर ने क्रेटा कार को जबरदस्त ठोकर मार दी। बताया जाता है कि हादसा इतना जबरदस्त था कि क्रेटा कार के परखच्चे उड़ गए और कार चालक की स्टेरिंग मे फंसने से मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई।
प्रत्यक्षदर्शियों द्वारा घटना की जानकारी तत्काल पूंजीपथरा पुलिस को दी गई। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और कार में फंसे घायलों को लहूलुहान स्थित में बाहर निकाला गया और उन्हें तत्काल डायल 112 के माध्यम से जिंदल अस्पताल रवाना किया गया।