---Advertisement---

नव निर्वाचित राज्यसभा सांसद कुवर देवेंद्र प्रताप सिंह का लैलूंगा आगमन पर ऐतिहासिक स्वागत

By Khabar Khule Aam Desk

Published on:

Follow Us
Advertisement Carousel
---Advertisement---
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
IMG 20240224 WA0031

डेस्क खबर खुलेआम – बज्रदास महंत की।खास रिपोर्ट

लैलूंगा । भारतीय जनता पार्टी के नवनिर्वाचित राज्यसभा सांसद राजा देवेंद्र प्रताप सिंह का शनिवार को अपने गृहग्राम लैलूंगा में प्रथम आगमन पर गर्मजोशी से स्वागत किया गया। नगर में प्रवेश करते ही गायत्री मंदिर में कार्यकर्ताओं ने करमा पार्टी के साथ सभी फटाके एव फुलमलाओ के साथ स्वागत किया जिसके बाद सांसद ने गायत्री मंदिर में पूजा अर्चना करने के बाद काफिला आगे बढ़ा जहा दीवान भोजनालय में रोहन दिनेश यादव के द्वारा केला से तौला गया वही जगह जगह नगर वासियों द्वारा गुलदस्ता फूल माला लेकर स्वागत के लिए कतारें लगी हुई थी काफिला आगे बढ़ता गया जहां बंटी आटो विपुल मित्तल के द्वारा चावल से तौल कर स्वागत किया गया साथ ही व्यापारी बंधुओ ने भी स्वागत किया।

IMG 20240224 WA0034

युवा मोर्चा के मंडल महामंत्री कृष्णा जायसवाल छोटू ने पूरे परिवार के साथ लड्डू से तौल कर जोरदार स्वागत किया जिसके बाद गांधी चौक पर नमित गर्ग ने गर्मजोशी के साथ स्वागत किया रास्ते भर राजा देवेंद्र प्रताप सिंह के जिंदाबाद के नारे लगाते हुए काफिला हाई स्कूल के पास पहुंचा जहां बज्रदास महंत के अगुवाई महंत समाज में केला से तौल कर पाल्यार्पण किया गया ।

IMG 20240224 WA0027

जिसके इंद्रप्रस्थ मिनी स्टेडियम में आयोजित विकसित भारत विकसित छत्तीसगढ़ लाभार्थी सम्मेलन में मुख्य अतिथि के रूप शामिल हुए जहा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का उद्धबोधन सुने जिसमें देश के यशस्वी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की कार्यशैली एवं सरल सहज हृदय के मुख्यमंत्री विष्णु देव साय तथा भारतीय जनता पार्टी कीरीति नीति से प्रभावित होकर नगर पंचायत लैलूंगा के पूर्व पार्षद एवं एक महिला नेतृत्व गीता यादव ने भारतीय जनता पार्टी के सदस्यता लेते हुए भाजपा का दामन थामा

IMG 20240224 WA0028
Advertisements

Khabar Khule Aam Desk

Khabar khuleaam.com एक हिंदी न्यूज पोर्टल है ,पोर्टल में छत्तीसगढ़ राज्य की खबरें प्राथमिकता के साथ प्रकाशित की जाती है जिसमें जनहित की सूचनाएं प्रकाशित की जाती है साइड के कुछ तत्त्वों के द्वारा उपयोगकर्ता के द्वारा किसी प्रकार के फोटो वीडियो सामाग्री के लिए कोई जिम्मेदार नही स्वीकार नही होगा ,, प्रकाशित खबरों के लिए संवाददाता या खबर देने वाला स्वयं जिम्मेदार होंगे .. किसी भी प्रकार के विवाद की स्थिति में क्षेत्रीय न्यायालय घरघोड़ा होगा ।।

---Advertisement---

Leave a Comment