डेस्क खबर खुलेआम – बज्रदास महंत की।खास रिपोर्ट
लैलूंगा । भारतीय जनता पार्टी के नवनिर्वाचित राज्यसभा सांसद राजा देवेंद्र प्रताप सिंह का शनिवार को अपने गृहग्राम लैलूंगा में प्रथम आगमन पर गर्मजोशी से स्वागत किया गया। नगर में प्रवेश करते ही गायत्री मंदिर में कार्यकर्ताओं ने करमा पार्टी के साथ सभी फटाके एव फुलमलाओ के साथ स्वागत किया जिसके बाद सांसद ने गायत्री मंदिर में पूजा अर्चना करने के बाद काफिला आगे बढ़ा जहा दीवान भोजनालय में रोहन दिनेश यादव के द्वारा केला से तौला गया वही जगह जगह नगर वासियों द्वारा गुलदस्ता फूल माला लेकर स्वागत के लिए कतारें लगी हुई थी काफिला आगे बढ़ता गया जहां बंटी आटो विपुल मित्तल के द्वारा चावल से तौल कर स्वागत किया गया साथ ही व्यापारी बंधुओ ने भी स्वागत किया।
युवा मोर्चा के मंडल महामंत्री कृष्णा जायसवाल छोटू ने पूरे परिवार के साथ लड्डू से तौल कर जोरदार स्वागत किया जिसके बाद गांधी चौक पर नमित गर्ग ने गर्मजोशी के साथ स्वागत किया रास्ते भर राजा देवेंद्र प्रताप सिंह के जिंदाबाद के नारे लगाते हुए काफिला हाई स्कूल के पास पहुंचा जहां बज्रदास महंत के अगुवाई महंत समाज में केला से तौल कर पाल्यार्पण किया गया ।
जिसके इंद्रप्रस्थ मिनी स्टेडियम में आयोजित विकसित भारत विकसित छत्तीसगढ़ लाभार्थी सम्मेलन में मुख्य अतिथि के रूप शामिल हुए जहा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का उद्धबोधन सुने जिसमें देश के यशस्वी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की कार्यशैली एवं सरल सहज हृदय के मुख्यमंत्री विष्णु देव साय तथा भारतीय जनता पार्टी कीरीति नीति से प्रभावित होकर नगर पंचायत लैलूंगा के पूर्व पार्षद एवं एक महिला नेतृत्व गीता यादव ने भारतीय जनता पार्टी के सदस्यता लेते हुए भाजपा का दामन थामा