
desk khabar khuleaam
रायगढ़/तमनार. हिंडाल्को इंडस्ट्रीज लिमिटेड गारे पेल्मा माइंस क्षेत्र मिलूपारा-तमनार ने स्वास्थ्य विभाग और नव सृजन शिक्षा एवं जन सेवा समिति रायगढ़ के संयुक्त तत्वाधान में स्वास्थ्य सशक्तिकरण श्रृंखला ‘आरोग्य दीप’ का आज सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र तमनार के सभागार में शुभारंभ किया। तमनार ब्लॉक के 9 गांवों में स्वास्थ्य जागरूकता अभियान और स्वास्थ्य जांच शिवीर, जिसमे 6 सामान्य शिविर, 3 विशेष शिविर जिसमें शिशु एवं बाल रोग विशेषज्ञ, स्त्री रोग विशेषज्ञ, चर्म रोग विशेषज्ञ और औषधि विशेषज्ञ व 3 शिविर में नेत्र रोग विशेषज्ञ व दंत रोग विशेषज्ञ रहेंगे। जहां BP, शुगर, खून, HB टेस्ट आदि के साथ साथ दवाइयों का भी वितरण किया जाएगा। इसका मुख्य उद्देश्य सुदूर गावों तक चिकित्सा सुविधा पहुंचना है। आज के कार्यक्रम में मुख्य अतिथि अनुनय सिंग, कोल माइंस हेड (CSR) हिंडाल्को इंडस्ट्रीज लिमिटेड, अध्यक्षता खण्ड चिकित्सा अधिकारी डॉ. डीएस पैकरा थे।

विभिन्न विभागों से आए प्रतिनिधियों के साथ स्वास्थ्य विभाग से शशि भूषण सिंह सिदार (BETO), पंकज लकड़ा (BDM), पूजा गोस्वामी (STS), प्रशांत पडा (MTS), हिंडाल्को से श्रीमति रंजना नाग, आलोक बेहरा, पण्डित हरिहर सिंह शर्मा सहयोग विद्यालय तमनार के अध्यक्ष योगेश शर्मा, नव सृजन शिक्षा एवं जन सेवा समिति रायगढ़ से दुर्गा शंकर नायक, कु. मोनिका इजारदार टीम के साथ-साथ स्कूली बच्चे भी शामिल हुए।