तेज रफ्तार ने ले ली 2 लोगों कि जान , सीसी टीवी में हुआ कैद

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

डेस्क खबर खुलेआम

कोरबा जिले में तेज रफ्तार कारने बाईक सवारों को रौंदते हुए कुचलकर निकल गई, घटना में 2 लोगों की मौत हो गई। वहीं 3 की हालत नाजुक है। हादसे के बाद ड्राइवर ने थाने में जाकर सरेंडर कर दिया। आरोपी CSEB कर्मी का बेटा बताया जा रहा है। पूरा मामला सिविल लाइन थाना क्षेत्र का है। मरने वाले में एक मनोज गिरी है, जो रामपुर का रहने वाला था, जबकि दूसरे का नाम शिवकुमार है जो निहारिका क्षेत्र का रहने वाला था। वहीं दूसरी बाइक पर सवार तीन लोग घायल हैं, जिन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है। तीनों की हालत गंभीर है। ये हादसा वहां लगे CCTV कैमरे में कैद हो गया।पुलिस के बताये अनुसार मंगलवार रात करीब 9 बजे तेज रफ्तार कार निहारिका की ओर से कोसाबाड़ी की तरफ जा रही थी। इस दौरान एक के बाद एक बाइक सवारों को कुचलती गई। हादसे के बाद मौके पर चीख-पुकार मच गई। वहीं भीड़ एकत्रित हो गई। इस दौरान राहगीरों की मदद से सभी को तत्काल अस्पताल पहुंचाया गया, लेकिन 2 लोगों को डॉक्टर्स ने मृत घोषित कर दिया। वहीं तीन लोगों का जिला मेडिकल कॉलेज अस्पताल में इलाज चल रहा है।

Join WhatsApp

Join Now

Leave a Comment