

घरघोड़ा थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम पंचायत टेरम स्थित सिया मोबाइल दुकान में कल रात आग लगने की जानकारी मिली है दुकान में 20 मोबाईल, फ्रिज , वेंडिग मशीन, मोबाईल एसेसिरिज की समान सहित 3 लाख की समान जल कर खाक होना बताया जा रहा है घटना रात्री 10 बजे की बताई जा रही है घटना कैसी लगी आग इसकी अभी पुष्टि नही हो सकी है दुकान में लगी आग को बुझाने के दौरान घटना स्थल पर मौजूद 112 मौजूद रही ।



स्थानीय पुलिस और प्रशासन ने आग बुझाने के लिए NTPC तिलाइपाली के फायर ब्रिगेड के सहयोग लिए गया था , स्थानीय पुलिस प्रशासन ने स्थानीय नागरिकों के सहयोग से आग पर काबू पाया वही फायर बिग्रेड के सही समय पर पहुंचने से दुकान के बगल के घरों को बचाया जा सका , दुकान को दीपक बेहरा किराए पर लेकर मोबाइल की दुकान का संचालन करता है

