देर रात धु धु कर जलने लगी मोबाईल दुकान , पुलिस प्रशासन ने फायर ब्रिगेड की मदद से बुझाया आग

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
R.O. No. 13098/21
Collage 2024 01 10 12 42 252

घरघोड़ा थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम पंचायत टेरम स्थित सिया मोबाइल दुकान में कल रात आग लगने की जानकारी मिली है दुकान में 20 मोबाईल, फ्रिज , वेंडिग मशीन, मोबाईल एसेसिरिज की समान सहित 3 लाख की समान जल कर खाक होना बताया जा रहा है घटना रात्री 10 बजे की बताई जा रही है घटना कैसी लगी आग इसकी अभी पुष्टि नही हो सकी है दुकान में लगी आग को बुझाने के दौरान घटना स्थल पर मौजूद 112 मौजूद रही ।

R.O. No. 13098/21
R.O. No. 13098/21
Screenshot 2024 01 10 12 39 51 13 6012fa4d4ddec268fc5c7112cbb265e72

स्थानीय पुलिस और प्रशासन ने आग बुझाने के लिए NTPC तिलाइपाली के फायर ब्रिगेड के सहयोग लिए गया था , स्थानीय पुलिस प्रशासन ने स्थानीय नागरिकों के सहयोग से आग पर काबू पाया वही फायर बिग्रेड के सही समय पर पहुंचने से दुकान के बगल के घरों को बचाया जा सका , दुकान को दीपक बेहरा किराए पर लेकर मोबाइल की दुकान का संचालन करता है

Screenshot 2024 01 10 12 40 24 52 6012fa4d4ddec268fc5c7112cbb265e72
R.O. No. 13098/21

Join WhatsApp

Join Now

Leave a Comment