राशन दुकान पहुंचकर हांथीयों ने जमकर उत्पात मचाया

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
R.O. No. 13098/21

डेस्क खबार खुलेआम

R.O. No. 13098/21
R.O. No. 13098/21

हीरालाल राठिया

रायगढ़ जिले के घरघोड़ा छाल खरसिया और धरमजयगढ़ क्षेत्र में हाथियों का बड़ा दल विचरण कर रहे है । अनेक वीडियो जंगलों मे विचरण करने के साथ कुरकुट नदी मे नहाने के वीडियो सामने आ रहे है यहाँ तक तो सब सही है हांथीयो ने गांव की तरफ रुख करना मानव के लिए जयदा खतरनाक हो रहा है, 2 से 3 दिन पूर्व डेहरीडीह गांव मे घुस गए थे।

जिससे लोगों की जान पर बन आई थी, आज देखने को मिला। की यहाँ हाथी खाने की तलाश में एडुकला के सरकारी राशन दुकान में घुस गए।हाथियों ने दुकान का चैनल गेट और शटर तोड़ कर अंदर रख चावल को काफी नुकसान पहुचाया। राशन दुकान मे जमकर उत्पात मचाया गया है

R.O. No. 13098/21

Join WhatsApp

Join Now

Leave a Comment