हाँथी मानव द्वंद में हाँथी ने वृद्ध को उतारा मौत के घाट , लैलूंगा वन परिक्षेत्र की घटना

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Screenshot 2023 12 26 15 37 12 03 c4fd2d9123964b708a8cf07cacc6469d

डेस्क खबर खुलेआम www.khabarkhulea.com

IMG 20231226 WA0052

लैलूंगा वन परिक्षेत्र में आज हथियो ने एक वृद्ध को मौत के घाट उतार दिया है जानकारी अनुसार लैलूंगा वन परिक्षेत्र के जतरा गांव पाकरगांव बीट 335 पीएफ सरना बार्डर के पास हथियो के दल ने बृजराज सिदार उम्र लगभग 50 वर्ष को निवासी जतरा को मौत के घाट उतार दिया है बताये अनुसार बृजराज सिदार सुबह जंगल की तरफ लकड़ी काटने गया था उसी समय जंगल मे हथियो ने बृजराज सिदार पर हमला कर दिया और रौंद कर मौत के घाट उतार दिया । दस हाँथियो का दल जंगल मे विचरण कर रहे है जिसमें 4 नर 4 मादा 2 बच्चे हाँथी बताये जा रहे है । पाकरगांव बीट गार्ड नीतू सिंह की सूचना पर वन विभाग। और लैलूंगा पुलिस ने मौके पर पहुच कर शव का पंचनामा भरकर कर शव को पोस्टमार्टम के लिए लैलूंगा हॉस्पिटल भेज दिया है । वन विभाग और लैलूंगा पुलिस आगे की कार्यवाही में जुट गई है ।

Join WhatsApp

Join Now

Leave a Comment