

desk khabar khuleaam

तमनार थाना क्षेत्र से बड़ी घटना निकलकर सामने आ रही है जिसमे जिंदल के गेट नंबर 2 के सामने खड़े डीजल टैंकर में आग लग गई है टैंकर डीजल से भरा हुआ है फिलहाल आग लगने का कारण का पता नहीं चल सका है
वही तमनार पुलिस की मौजूदगी में जिंदल की फायर ब्रिगेड आग बुझाने की कोशिस कर रही है बताये अनुसार घटना लगभग सुबह 7 :30 बजे आग लगी है टैंकर अभी भी धु-धु कर जल रहा है बता दे की जिंदल कंपनी की फायर ब्रिगेड के 7 गाड़ियां आग बुझाने की प्रयास कर चुकी है घटना से सड़क के दोनों ओर 2: 30 घंटे से लंबा जाम लग गया है

