

चोरी – डेस्क खबर खुलेआम ( गणेश भोय)


जानकारी के अनुसार पत्थलगांव थाना क्षेत्र अन्तर्गत अम्बिकापुर मार्ग की है जो की वाहन मालिक सलमान आलम /पिता सलीम आलम ने थाना पत्थलगांव में सानिवार को लिखित आवेदन दिया है उन्होंने बताया कि शुक्रवार रात अम्बिकापुर रोड सेंट जेवियर्स स्कूल के पास सलमान बस क्रमांक सीजी 14जी 1786 को शुक्रवार साम को लाइन से आने के बाद बस को खडी कर दिया और सभी स्टाप अपने अपने घर चले गए l सुबह वाहन मालिक अपनी गाड़ी को साफ सफाई कर रहा था तभी उसकी नज़र डीजल टैंक पर पड़ी और उन्होंने देखा कि टंकी की ताला तोड़ के कुछ अज्ञात चोरों ने उस बस की सभी डीजल खाली कर के ले गए थे और उन्होंने बताया कि उस टैंक में लग भग 150 लीटर डीजल था। गाड़ी मालिक ने शनिवार को पत्थलगांव थाना प्रभारी को दिया गया है और अज्ञात चोरों के खिलाफ कार्यवाही करने के लिए सूचना रिपोर्ट दर्ज कराया है
