
desk khabar khuleaam
रायगढ। खरसिया थाना क्षेत्र के ग्राम चपले बायंग चौक से नंदेली रोड पर ग्राम टेमटेमा के पास एक तेज रफ्तार कार कि ठोकर से सब्जी विक्रेता कि मौत हो गई है कार की चपेट में आने से हीरो स्पलेंडर प्लस बाइक (क्रमांक CG-13 BB-5807) सवार सुरेश कुम्हार (लगभग उम्र 37) की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि उसके साथी सोमनाथ पटेल (लगभग उम्र 33 वर्ष) को मामूली चोटें आई हैं। प्राप्त जानकारी के अनुसार, सुबह लगभग 09:30 बजे, सुरेश कुम्हार मूलतः ग्राम अमझर का निवासी था और ग्राम कुम्हारडीपा अपने ससुराल में रहकर सब्जी बेचने का काम करता था। वह अपने साथी सोमनाथ निवासी दर्रामुड़ा के साथ कुम्हारडीपा से अपने बच्चों का जाति-निवास प्रमाण पत्र बनवाने के लिए अपने गृह ग्राम अमझर जा रहा था। इसी दौरान, नंदेली रोड पर ग्राम टेमटेमा के पास एक तेज रफ्तार कार ने उनकी बाइक को टक्कर मार दी।इस दुर्घटना में सुरेश की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि सोमनाथ को हल्की चोटें आई हैं, जिसका इलाज चल रहा है। इस दुर्घटना ने न केवल सुरेश की जान ली, घटना की सूचना मिलते ही स्थानीय पुलिस मौके पर पहुंच गई और मृतक के शव को पोस्टमार्टम के लिए सिविल अस्पताल, खरसिया भेजा गया।