डेस्क खबर खुलेआम
गणेश भोय तमता
जशपुर जिले उपरकछार चौकी से बड़ी घटना निकलकर सामने आई है जिसमे है। 40 वार्षिय ग्रामीण को 2 लोगों ने मिलकर बुरी तरह से पीटा कि इलाज के दौरान अस्प्ताल में उसकी मौत हो गयी है। घटना को लेकर गाँव वालों मे भारी आक्रोश है। घटना उपरकछार नामनी गाँव की बताई जा रही है घटना में मृतक का नाम दीनानाथ राठौर उम्र 40 वर्ष बताया जा रहा है।
प्राप्त जानकारी अनुसार 25 दिसम्बर की रात मृतक और गांव के ही दो लोगों के बीच किसी बात को लेकर झगड़ा हो गया और झगड़े के दौरान दोनो ने मृतक को डंडे से इतना पीटा उसे जिला अस्पताल में भर्ती होना पड़ा और गुरुवार की रात ईलाज के दौरान उसकी मौत हो गयी । घटना के बाद ग्रामीणों ने मृतक के शव को लेकर सड़क में उतर गये थे जिसके बाद आरोपी कि गिरफ्तारी कि मांग कर रहे थे।
परिजनों ने बताया कि घटना के दिन मृतक रात में आ रहा था तभी मृतक को एक कुत्ते ने काट लिया । मृतक कुत्ते को गाली देते हुए अपने घर लौट रहा था ।तभी गांव के ही संदीप नामक युवक को लगा कि मृतक उसे गाली दे रहा है और वह मृतक को पीटने लगा । आरोपी का भाई भी वहाँ पहुँच गया और उसकी पिटाई करने लगे । मृतक को पीट पीट कर अधमरा करने के बाद मृतक की साइकिल को आरोपियों ने अपने पास रख लिया ।
मृतक को उसी हाल में बीच सड़क पर छोड़ दिया गया । मृतक की पत्नी रात भर अपनी पति की पिटाई की कहांनी सभी को बताती रही लेकिन जब कहीं सुनवाई नहीं हुई तो मृतक को सीरियस हालत में जशपुर जिला अस्पताल ले जाया गया जहां उसकी मौत हो गयी ।पुलिस ने बताया कि एक आरोपी को हिरासत में ले लिया है जबकि दूसरा अभी फरार है। बताया जा रहा है कि इस घटना से ग्रामीणों में काफी आक्रोश है । भारी संख्या में ग्रामीण उपरकछार चौकी के पाश इकट्ठे हो रहे हैं