घरघोड़ा थाना से बड़ी खबर निकलकर सामने आ रही है जिसमे उचित मूल्य दुकान के सामने युवक अचानक से गिरा और उसकी मौत हो गई। बताये अनुसार मृतक युवक नामांकन भरने के लिए नेता के समर्थक के रूप में गया था।
उसी समय उचित मूल्य की दुकान के पास अचानक से गिरा और मौके पर शंकर मांझी पिता गमसाय मांझी उम्र लगभग 30 वर्ष निवासी कुडूमकेला की मौत हो गई है। मौत होने की खबर से आसपास में हड़कंप मच गया । घटना की सुचना घरघोड़ा पुलिस को दे दी गई है
Khabar khuleaam.com एक हिंदी न्यूज पोर्टल है ,पोर्टल में छत्तीसगढ़ राज्य की खबरें प्राथमिकता के साथ प्रकाशित की जाती है जिसमें जनहित की सूचनाएं प्रकाशित की जाती है साइड के कुछ तत्त्वों के द्वारा उपयोगकर्ता के द्वारा किसी प्रकार के फोटो वीडियो सामाग्री के लिए कोई जिम्मेदार नही स्वीकार नही होगा ,, प्रकाशित खबरों के लिए संवाददाता या खबर देने वाला स्वयं जिम्मेदार होंगे .. किसी भी प्रकार के विवाद की स्थिति में क्षेत्रीय न्यायालय घरघोड़ा होगा ।।