सड़क किनारे मिली युवक की लाश , झाड़ियां में पड़ी मिली बाइक ….. हत्या या हादसा , पुलिस मौके पर जाँच में जुटी

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
R.O. No. 13098/21

डेस्क खबर खुलेआम

R.O. No. 13098/21

तमनार थाना क्षेत्र अंतर्गत मिलुपारा-कोंडकेल मार्ग पर सड़क किनारे झाड़ियों में एक व्यक्ति की लाश मिली है। लाश के बगल में एक बाइक भी पड़ी हुई है, हिंडालको ऑफिस की ओर जाने वाली सड़क से पहले टर्निंग में यह घटना घटित हुई है। फिलहाल यह हादसा है या किसी के द्वारा हत्या कर लाश फेंकी गई है…यह स्पष्ट नहीं हो पाया है।

मामले की जानकारी पुलिस को दी गई है,तमनार पुलिस घटनास्थल पहुंच गई है। आगे की जाँच कार्यवाही में जुट गई है

मिली जानकारी के अनुसार,मृतक की पहचान मदन सुंदर राठिया उम्र 35 वर्ष निवासी हिंजर के रूप में हुई है। जो आसपास स्थित कंपनी में कार्य करता था। घटना बीती रात की बतलाई जा रही है। फिलहाल युवक की मौत हादसे में हुई है..? या हत्या की गई है, पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद मौत के कारणों का खुलासा होगा।

R.O. No. 13098/21
R.O. No. 13098/21

Join WhatsApp

Join Now

Leave a Comment