महतारी वंदन योजना फार्म भरने शिविरो में उमड़ रही महिलाओं की भीड़

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
R.O. No. 13098/21
IMG 20240207 WA0044
IMG 20240207 WA0064

घरघोड़ा – शासन की महिलाओं को सशक्त बनाने के लिए लाए गए महतारी वंदन योजना के पूरे प्रदेश में फार्म भरने की शुरुआत हो गई है ।

R.O. No. 13098/21
R.O. No. 13098/21

जिला पंचायत सीईओ जितेंद्र यादव के दिशानिर्देश पर घरघोड़ा जनपद पंचायत सीईओ सुरेश्वर नाथ तिवारी ने मार्गदर्शन में जनपद पंचायत क्षेत्र के ग्राम पंचायत स्तर पर शिविर आयोजित कर फार्म भरने का काम कर रहे है शिविर में फार्म भरने ग्राम पंचायत सरपंच सचिव आंगनवाड़ी कार्यकर्ता सहायिका रोजगार सहायक उपस्थित है ।

IMG 20240207 WA0063

शिविर में बड़ी संख्या में महिलाएं फार्म जमा करने के लिए पहुँच रही है फार्म भरने के लिए लंबी कतार लग रही है वही महिलाओं में फार्म भरने की उत्सुकता दिखाई दे रही है छत्तीसगढ़ शासन के महिला सशक्तिकरण को बढ़ावा देने की दिशा में शासन की इस अनोखी पहल से महिलाओं के चेहरे पर खुशी देखने को मिल रही है । महिला सशक्तिकरण की दिशा में महिलाओं को आर्थिक रूप से मजबूत करने उनके बेहतर स्वास्थ्य , पोषण स्तर में सुधार , परिवार में उनकी भूमिका को मजबूत करने के उद्देश्य से महतारी वंदन योजना की शुरुआत की है ।

IMG 20240207 WA0066
R.O. No. 13098/21

Join WhatsApp

Join Now

Leave a Comment