खेत में मिला मगरमछ …. वन विभाग के नहीं आने से ग्रामीणों ने बांधकर कर बांध में छोड़ा

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
R.O. No. 13098/21

डेस्क खबर खुलेआम

R.O. No. 13098/21
R.O. No. 13098/21
R.O. No. 13098/21

अपने अक्सर आपने समुद्र, ताबाल में मगरमच्छ को देखा होगा लेकिन बिलासपुर जिले में रतनपुर के खेत में विशालकाय मगरमच्छ देखने को मिलने से लोग हैरान रह गए. गांव में दहशत का माहौल है. खेत में मगरमच्छ की सूचना के बाद भी वन अमला नहीं पहुंचा तो ग्रामीणों ने खुद रेस्क्यू कर खूंटाघाट जलाशय में मगरमच्छ को छोड़ा है। इसका वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा।

बता दें कि रतनपुर के बिकमा तालाब में बड़ी संख्या में मगरमच्छ देखने को मिलते हैं मगरमच्छ आये दिन रिहायशी इलाकों में पहुंच जाते हैं, जिसके चलते हमेशा गांव में दहशत और जान का खतरा बना रहता है. गांव में खेती का समय है ऐसे समय में मगरमछ के खेत में आ जाने से किसान और ग्रामीणों में दहशत का माहौल बना हुआ है. खेत में मिले मगरमछ को ग्रामीणों ने बांधकर बांध में छोड़ने का वीडियो तेजी से वयारल हो रहा है।

R.O. No. 13098/21
R.O. No. 13098/21

Join WhatsApp

Join Now

Leave a Comment