छग सह प्रभारी सप्तगिरी उल्का का कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने किया भव्य स्वागत, लैलूंगा युवा कांग्रेस एवं एनएसयूआई ने बाइक रैली निकाल कर की जमकर नारेबाजी

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
R.O. No. 13098/21
IMG 20231110 WA0008

डेस्क खबर खुलेआम प्रमोद प्रधान

R.O. No. 13098/21
R.O. No. 13098/21
R.O. No. 13098/21

लैलुंगा –छत्तीसगढ़ के सह प्रभारी एवं एआईसीसी के राष्ट्रीय सचिव सप्तगिरि उल्का का लैलूंगा विधानसभा क्षेत्र में कार्यकर्ता भेंट मुलाकात एवं जनसंपर्क कार्यक्रम का आयोजन किया गया। विकासखंड क्षेत्र के ग्राम लारीपानी, झगरपुर,लैलूंगा ढाप आदि गांवों में सह प्रभारी का फूल माला एवं आतिशबाजी के साथ भव्य स्वागत किया गया इस दौरान युवा कांग्रेस एवं एनएसयूआई द्वारा झगरपुर से लैलूंगा तक बाइक रैली निकालकर जमकर नारेबाजी की गई। कार्यकर्ता भेंट मुलाकात कार्यक्रम के दौरान सह प्रभारी सप्तगिरि उल्का ने कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कहा कि चुनाव जीतते के लिए बूथ स्तर पर सक्रिय होकर मेहनत के साथ सभी एकजुटता से कार्य करें। साथ ही उन्होंने कहा कि राहुल गांधी के लोकप्रियता से भाजपा घबराई हुई है छत्तीसगढ़ में 15 साल तक कुशासन करने के कारण भाजपा मुख्यमंत्री रहे रमन सिंह और भाजपा की छबि धूमिल हो चुकी है जिसके कारण भाजपा रमन सिंह के चेहरे को आगे नही ला रही साथ ही 15लाख के जुमलेबाजी की तरह तैयार किया गया घोषणा पत्र में भी आम जनता को भाजपा ठगने का प्रयास कर रही है।सह प्रभारी ने सभी उपस्थित कांग्रेस के कार्यकर्ताओं को मेहनत और लगन से कार्य कर 30हजार मतों से लैलूंगा विधानसभा में जीत दर्ज दिलाने की बात कही। नगर में हुए कार्यक्रम के पश्चात विभिन्न गांवों के जनसंपर्क में निकली विद्यावती सिदार से प्रभारी उल्का ने मुलाकात कर ग्रामीण क्षेत्रों में कांग्रेस के पक्ष में मतदान करने की अपील की। उपस्थिति कार्यक्रम के दौरान ओडिसा राजगांगपुर विधायक राजेंद्र एक्का व उनके सहयोगी नायक के साथ सहित भारी संख्या में कांग्रेस कार्यकर्ता उपस्थित रहे।

R.O. No. 13098/21
R.O. No. 13098/21

Join WhatsApp

Join Now

Leave a Comment