खाद्य अधिकारी द्वारा राशन दुकान संचालन हेतु पैसे की मांग , महिला समूह ने कलेक्टर और वित्त मंत्री से शिकायत

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

डेस्क खबर खुलेआम

खरसिया खाद्य अधिकारी बनमाली यादव द्वारा शासकीय उचित मुल्य की दुकान छोटे पण्डरमुड़ा के प्रभार एवज में पैसा मांग कर रहे हैं महिला समूह से महिला समूह ने कलेक्टर और वित्त मंत्री से की शिकायत ग्राम पंचायत छोटे पण्डरमुड़ा का शासकीय उचित मुल्य की दुकान छोटे पण्डरमुड़ा दुकान कमांक 412005044 का संचालन हेतु सुरभि महिला स्व सहायता समुह को अनुविभागीय अधिकारी राजस्व खरसिया द्वारा 22/08/2024 को आदेश कर दिया गया है। लेकिन खाद्य अधिकारी बनमाली यादव द्वारा अभी तक प्रभार नही दे रहे है। हमारे द्वारा कई बार उनसे संपर्क करके प्रभार देने के लिए विनती किये परन्तु उनके द्वारा प्रभार के एवज में रु. 10000 (दस हजार रुपये) रकम की मांग कर रहे है। इसको लेकर महिला समूह द्वारा जिला कलेक्टर और वित्त मंत्री को शिकायत की गई है महिला समूह के अध्यक्ष एवं ज़ोंबी मंडल महिला मोर्चा अध्यक्ष आलम राठिया ने बताया कि खाद्य अधिकारी द्वारा पूरे क्षेत्र में पैसा वसूली कर रहे हैं बिना पैसे की एक भी काम नहीं करते ऐसे भ्रष्ट अधिकारी के विरुद्ध उचित कानुनी कार्यवाही मांग कर रहे हैं।

Join WhatsApp

Join Now

Leave a Comment