विधायक गोमती साय ने अकाशीय विजली से मृतक के परिजनों को 4-4 लाख का मुआवजा राशि दिया

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

डेस्क खबर खुलेआम

गणेश भोय तमता

तमता l जशपुर जिले के पत्थलगांव थाना क्षेत्र अंतर्गत के 10 दिन पुर्व आकाशीय बिजली की चपेट में आई 9 महिलाओं में दो महिलाओं की दर्दनाक मौत हो गई थीं वहीं सात महिला झुलस जाने से घायल हो गए थे l फिलहाल सभी घायल महिलाएं उपचार के बाद अपने घर वापस लौट आए है पत्थलगांव थाना क्षेत्र के ग्राम पंचायत चंदागढ़ गांव की है। मृतक 25 वर्षीय श्रद्धा यादव पति रंजित यादव और 20 वर्षीय राखी पैंकरा पिता गणेश राम ने दम तोड़ दिया था, जिसको लेकर पत्थलगांव विधायक गोमती साय सोमवार को शोकाकुल परिवार के घर पहुंची थी

और दोनो मृतकों के परिवार को चार, चार लाख रुपए मुआवजा राशि चेक द्वारा प्रदान किया, उन्होनें बताया की तमता, बालाझर, पंडरीपानी, चंदागढ़ व अन्य गाव में बरसाती सीजन सुरू होते ही आकासीय बिजली गिरने की ज्यादा तर मामले सामने आने लगते है जिसमें इंसानों, के साथ साथ मवेसीयो, व घरेलु उपकरणों को भी नुकसान होता है lजिसे देख विधायक ने छेत्र में तड़ित चालाक लगाने का निर्देश दिया तमता प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में एक महीना से लैब टेक्नीशियन नही होने से छेत्र के लोगों को पत्थलगांव जाकर जांच कराना पड़ रहा है lजिसकी विधायक गोमती साय ने दो दिन के भीतर लैब टेक्नीशियन मुहैया कराने की बात कही lइस मौके पर ग्राम पंचायत चंदागढ सरपंच अनिता पैकरा, भाजपा महामंत्री अंकित बंसल, जिला उपाधयक्ष सुनिल अग्रवाल, भाजपा कार्यकर्ता विशाल अग्रवाल, मंडल अध्यक्ष रोशन प्रताप सिंह , लक्ष्मी नारायण यादव, सुनिल शर्मा, सी ओ पवन पटेल, नायब तहसीलदार गणेश सिदार, आर आई तारा चंद राठौर, इंजीनियर पाल, पटवारी हितेंद्र मिर्रे सचिव जोगेंद्र यादव एवम गांव की दर्जनों महिलाएं व ग्रामीण उपस्थित थे l

Join WhatsApp

Join Now

Leave a Comment