दमदार युवा पत्रकार चंद्रशेखर जायसवाल प्रेस क्लब के अध्यक्ष बनाये गये

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

डेस्क खबर खुलेआम

लैलूंगा – रायगढ़ जिले के लैलूंगा विकास खण्ड में पत्रकारिता को नए मुकाम तक पहुंचाने वाली संगठन प्रेस क्लब लैलूंगा के सभी सदस्यों ने मिल कर प्रेस क्लब लैलूंगा के नए अध्यक्ष का निर्विरोध और सर्वसम्मति से मनोनित किया है । साधना न्यूज़ चैनल के संवाददाता और अमर स्तम्भ के ज़िला संवाददाता चंद्रशेखर जायसवाल को लैलूंगा प्रेस क्लब का नया अध्यक्ष बनाये गये है । लैलूंगा प्रेस क्लब ने अपनी परंपरा को बरकरार रखते हुए और एकजुटता प्रदर्शित करते हुए यह निर्णय लिया है ।

चंद्रशेखर जायसवाल पिछले 9 – 10 वर्षो से लैलूंगा क्षेत्र में पत्रकरिता करते आ रहे हैं और हमेशा जन सरोकार के मुद्दो को उठाते हुए क्षेत्र में एक अलग छवि बनाएं हुऐ हैं । प्रेस क्लब लैलूंगा की बैठक में नए अध्यक्ष की चुनाव के साथ ही साथ कई अन्य मुद्दों पर चर्चा हुई। जिस पर बहुत ही जल्द क्रियान्वयन सुनिश्चित किया गया । इस बैठक में पुर्व प्रेस क्लब लैलूंगा के दो अध्यक्ष अशोक कुमार भगत एवं उमेश अग्रवाल उपस्थित थे । जिन्होंने नए अध्यक्ष को उनकी नई जवाबदारी और जिम्मेदारी सौंपी और संगठन को हमेशा साथ लेकर चलने की बात कही । इस बैठक में प्रेस क्लब के अन्य सदस्य नीलाम्बर पटेल, ममता साहू, प्रमोद प्रधान, मनोज सतपथी, आदित्य बाजपेई, अशोक महंत, जितेंद्र सिंह ठाकुर, विनय गोयनका, शशिकांत बंजारा, तेज कुमार साहू,अखिलेश चौहान, रोहित चौहन, हीरालाल राठिया रानू साह उपस्थित रहें |

Join WhatsApp

Join Now

Leave a Comment