मॉडिफाई साइलेंसर लगे बुलेट वाहनों का 5 , 5 हजार का कटा चालान

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
R.O. No. 13098/21
IMG 20231231 WA0034

इन दिनों युवाओं के बीच बाइक/बुलेट पर मॉडिफाई साइलेंसर लगाने का क्रेज खूब है पर अब धीरे-धीरे वे मोटर मैकेनिक के पास जाकर ऐसे मॉडिफाई साइलेंसर निकलवा रहे हैं और वापस ओरिजिनल साइलेंसर लगा रहे हैं, ऐसा नहीं है कि युवा मॉडिफाई साइलेंसर से बोर हो गए हैं बल्कि रायगढ़ यातायात पुलिस की लगातार कार्यवाही और भारी भरकम चालान से बचा जा सके ।

R.O. No. 13098/21
R.O. No. 13098/21
IMG 20231231 WA0035

रायगढ़ ट्रैफिक पुलिस मॉडिफाई साइलेंसर के विरुद्ध लगातार अभियान चला रही है । ज्ञात हो कुछ त्योहारों के समय युवा मॉडिफाई साइलेंसर लगे वाहनों में फर्राटेदार तेज गति से घूमा करते हैं जिन पर कार्यवाही के लिए वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक श्री सदानंद कुमार द्वारा ट्रैफिक डीएसपी रमेश चंद्रा और सभी थाना प्रभारियों को निर्देशित किया गया है । निर्देशों के तारतम्य में ट्रैफिक डीएसपी रमेश चंद्रा के नेतृत्व में कल दिनांक 30.12.2023 को ट्रैफिक टीआई रोहित बंजारे व उनकी टीम द्वारा शहर के विभिन्न चेक पॉइंट पर मॉडिफाई साइलेंसर, ट्रिपल सवारी, ड्रिंक एंड ड्राइव पर जांच अभियान चलाया गया । इस दारौन बुलेट वाहन में मॉडिफाई साइलेंसर का उपयोग कर चलाते पकड़े गये 03 बुलेट वाहन चालकों के विरुद्ध कार्यवाही कर ₹5000-5000 समन शुल्क वसूल किया गया। साथ ही तीनों वाहनों में लगे हुए मॉडिफाई साइलेंसर को जप्त कर ओरिजिनल साइलेंसर लगाने के उपरांत की वाहनों को थाना यातायात से छोड़ा गया। आगे भी यातायात पुलिस का यह अभियान जारी रहेगा ।

R.O. No. 13098/21

Join WhatsApp

Join Now

Leave a Comment