सीबीआई कांग्रेस नेता राजेंद्र शुक्ला के घर पर पहुंची , जाँच जारी

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

डेस्क खबर खुलेआम आज तड़के सी बी आई ने कांग्रेस नेता राजेंद्र शुक्ला के घर पर छापेमारी की। कार्रवाई छत्तीसगढ़ लोक सेवा आयोग (CGPSC) घोटाले की जांच के तहत की गई है। CBI की 5-10 सदस्यीय टीम यदुनंदन नगर स्थित राजेंद्र शुक्ला के पुराने आवास पर पहुंची है और उन्होंने घर के हिस्सों की जांच की है तथा जरूरी दस्तावेजों की छानबीन की है।CGPSC में बड़े पैमाने पर फर्जीवाड़ा और भ्रष्टाचार की घटनाओं का खुलासा हुआ है, जिसमें नेताओं और अधिकारियों के रिश्तेदारों की भर्ती नियमों को दरकिनार करके की गई है। राज्य सरकार ने इस मामले की गंभीरता को देखते हुए जांच CBI को सौंप दी है।राजेंद्र शुक्ला के बेटे स्वर्णिम शुक्ला, जो वर्तमान में डिप्टी कलेक्टर के पद पर कार्यरत हैं, का नाम भी इस घोटाले में सामने आया है। CBI ने स्वर्णिम शुक्ला के नाम को लेकर भी सवाल उठाए हैं और जांच के दौरान हाईटेक बस स्टैंड के पास स्थित नए मकान पर भी टीम पहुंची है।CBI की टीम घोटाले से जुड़े लोगों से पूछताछ कर रही है।

Join WhatsApp

Join Now

Leave a Comment