खड़े ट्रेलर में जा घुसी कार , तीन की मौत

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

डेस्क खबर खुलेआम

बिलासपुर। जिले के सकरी थाना क्षेत्र अंतर्गत तेज रफ्तार कार खड़े ट्रेलर के पीछे जा घुसी। इस हादसे में मां-बेटी सहित 3 महिलाओं की मौत हो गई। जबकि कार ड्राइवर समेत दो लोग घायल हैं। जानकारी के मुताबिक, सिविल लाइन क्षेत्र के शुभम विहार कॉलोनी का शर्मा परिवार रायपुर रोड स्थित ढाबा गया हुआ था। कार में 3 महिलाएं सवार थी वहीं उनके साथ परिवार के अभिनव शर्मा और अंकित शर्मा भी थे।देर रात परिवार के सभी सदस्य खाना खाने के बाद कार में सवार होकर घर लौट रहे थे।

सकरी के पास एक शो रूम के सामने कार सड़क किनारे खड़े ट्रेलर से जा टकराई। सकरी थाना प्रभारी दामोदर मिश्रा ने बताया कि, हादसे में मां और 2 बेटियों की मौत हुई है। बताया जा रहा है कि, एक बेटी श्रेया शर्मा की शादी कानपुर में हुई थी। कुछ दिन पहले ही वह अपने मायके आई थी। जबकि, कार चला रहे अंकित और अभिनव को मामूली चोटें आई है।मृतकों के नाम :1. प्रीति शर्मा (48 साल)2. प्रीति शर्मा की बेटी श्रेया शर्मा (24 साल)3. छोटी बेटी श्रुति शर्मा (19 साल)

Join WhatsApp

Join Now

1 thought on “खड़े ट्रेलर में जा घुसी कार , तीन की मौत”

  1. आए दिन इस तरह की दुर्घटना हो रही है
    ट्रेलर में किसी तरह का रेडियम नही होने से
    छोटे वाहन चालक ध्यान नहीं देते सभी ट्रेलर में
    रेड रेडियम लगाना चाहिए।

    Reply

Leave a Comment