जानकारी अनुसार घरघोड़ा थाना क्षेत्र के ग्राम अमलीडीह के पास RJ 29 GB 1231 ने पल्सर बाइक CG13 AF 8615 को चपेट लेने की जानकारी मिली है । बता दे कि ट्रेलर की चपेट में आने वाले बाइक सवार राजेश यादव उम्र लगभग 23 वर्ष निवासी सामारुमा बताया जा रहा है जिसकी ट्रेलर के चक्के में दबकर मौत हो गई है घटना के बाद मौके पर अफरातफरी गहमागहमी का माहौल बन गया था सूचना मिलने के बाद घरघोड़ा पुलिस तत्काल मौके पर पहुँच गई है शव पंचनामा भरकर आगे की कार्यवाही में जुट गई
Khabar khuleaam.com एक हिंदी न्यूज पोर्टल है ,पोर्टल में छत्तीसगढ़ राज्य की खबरें प्राथमिकता के साथ प्रकाशित की जाती है जिसमें जनहित की सूचनाएं प्रकाशित की जाती है साइड के कुछ तत्त्वों के द्वारा उपयोगकर्ता के द्वारा किसी प्रकार के फोटो वीडियो सामाग्री के लिए कोई जिम्मेदार नही स्वीकार नही होगा ,, प्रकाशित खबरों के लिए संवाददाता या खबर देने वाला स्वयं जिम्मेदार होंगे .. किसी भी प्रकार के विवाद की स्थिति में क्षेत्रीय न्यायालय घरघोड़ा होगा ।।