ट्रक कि चपेट में बाईक सवार महिला की मौत … पति कि हालत गंभीर … बच्चा सुरक्षित

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
R.O. No. 13098/21

डेस्क खबर खुलेआम

R.O. No. 13098/21
R.O. No. 13098/21

गणेश भोय संवाददाता / प्रदीप ठाकुर जिला ब्यूरो जशपुर जिला

आज पत्थलगांव सिविल अस्पताल के ठीक मुख्य द्वार के सामने वाहन क्रमांक CG04 JD 1895 के चालक भोला यादव के लापरवाही पूर्वक गाड़ी चलाने के कारण मोटरसाइकिल सवार मोहन यादव गाला निवासी की पत्नी के ऊपर ट्रक का पहिया चढ़ गया । जहां ऑन द स्पॉट उसकी पत्नी की मृत्यु हो गई , वहीं बच्चा मां गोद में होने के कारण पूर्णत: सुरक्षित है |पत्थलगांव पुलिस को सूचना मिलते ही तत्काल मौके पर पहुंचकर उसकी पत्नी के शव को अस्पताल के मर्करी में रखवाया गया । वहीं घायल को सिविल अस्पताल में इलाज के लिए दाखिल किया गया है ।

पुलिस द्वारा मामले की विवेचना की जा रही है, पत्थलगांव थाना प्रभारी विनीत पांडे ने बताया कि घटना के बाद भाग रहे ट्रक चालक को पकड़ लिया गया है एवं ड्राइवर , खलासी दोनों को थाने लाकर कार्रवाई की जा रही है । वहीं मृतक के परिजनों को सूचित कर दिया गया है।

R.O. No. 13098/21
R.O. No. 13098/21

Join WhatsApp

Join Now

Leave a Comment