तम्बाखू खाने से मना करने पर युवती ने फाँसी लगाकर किया आत्महत्या

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

डेस्क खबर खुलेआम

छत्तीसगढ़ के रायगढ़ जिले में एक युवती ने अपने मंगेतर के घर में खुदकुशी की नियत से फांसी पर लटक गई। परिजनों ने देखा तो उसे तत्काल उताकर अस्पताल लेकर पहुंचे। जहां कुछ देर बाद ही उसकी मौत हो गई।

प्राप्त जानकारी के अनुसार घरघोड़ा थाना क्षेत्र के ग्राम बरौद निवासी बबीता मांझी पिता पुनीतराम मांझी (18 वर्ष) की विगत दो साल से पूंजीपथरा थाना क्षेत्र के ग्राम तराईमाल निवासी अर्जुन मांझी से प्रेम-प्रसंग चल रहा था। विगत दो माह पहले पूंजीपथरा थाना क्षेत्र में मेला चल रहा था। वहीं वह मेला देखने आई तो अर्जुन मांझी से मुलाकात हुई थी ।

युवती अर्जुन के घर आ गई और अपने परिजनों को फोन कर बताई कि वह अब यही रहेगी। वहीं जल्द शादी कराने की बात कही। ऐसे में युवती के परिजन भी शादी की तैयारी कर रहे थे। तराईमाल में रहते दो माह हो गया था। इस बीच मंगलवार की सुबह बबीता अपने मंगेतर अर्जुन के साथ घर के बाहर बैठी थी और तंबाकु खा रही थी। तब अर्जुन ने उसे तंबाकु खाने से मना किया तो उसने गुस्सा कर अपने कमरे में चली गई और दरवाजा को अंदर से बंदकर अपनी दुपट्टा से यार में फांसी लगा ली। इस बीच कुछ ही देर बाद अर्जुन उसे देखने के लिए कमरे में पहुंचा तो दरवाजा खटखटाया, लेकिन अंदर से कोई जवाब नहीं मिला। ऐसे में उसने परिजनों के साथ दरवाजा को तोड़कर अंदर दाखिल हुआ तो वह फांसी पर लटकी थी। इससे तत्काल नीचे उताकर देखा तो उसकी सांसे चल रही थी। आनन-फानन में उसे मेडिकल कालेज अस्पताल लेकर पहुंचे। जहां डाक्टरों ने जांच की तो उसकी मौत हो चुकी थी। चक्रधरनगर पुलिस ने मर्ग कायम कर लिया है।

Join WhatsApp

Join Now

Leave a Comment