तेंदूपत्ता तोड़ने गए ब्यक्ति को हाँथी ने मौत के घाट उतारा , पत्नी जान बचाकर भागी

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
R.O. No. 13098/21
IMG 20240519 WA0058

डेस्क खबर खुलेआम

R.O. No. 13098/21
R.O. No. 13098/21

लैलूंगा से हीरालाल राठिया

सूरजपुर जिले में मानव और जानवर के बीच संघर्ष जारी है प्रतापपूर वन परिक्षेत्र के गणेशपुर जंगल में एक बुजुर्ग को हांथीयों के दल से अलग घूम रहा दंतैल हांथी ने पटक दिया जिसमे 62 वर्षी बुजुर्ग की मौके पर ही मौत हो गई

IMG 20240519 WA0059

मिली जानकारी के अनुसार निवासी राम कुमार जो गणेशपुर के गाँव में रहता था जो जंगल में तेंदुपत्ता तोड़ने ग्रामीणों के साथ गया था वह साथ उसकी पत्नी भी मौजूद थी जँहा हांथी को देख कर सभी लोग भय भीत हो गए कुछ ग्रामीण भागने में सफल रहे लेकिन मृतक जान बचाने के लिए पेड़ पर चढ़ने की कोशिश करने लगा तभी जिसको दाँततैल हांथी ने अपने चपेट में लेकर जमीन में पटक दिया
वहीँ दूसरी ओर वन विभाग टीम मौके पर पहुँच मृतक के शव का पोस्टमार्टम कराकर उसके परिजन को सौपने की तैयारी में जुट गई व वन विभाग के कर्मचारी ने बताया की 7= 8 लोग जंगल के अंदर तेंदुपत्ता तोड़ने गए हुए थे अन्य लोगों ने वहाँ से भागने में सफल हो गए

जहाँ मृतक के पेड़ पर चढ़ने की कोशिश किया जिसके चलते दाँतैल की चपेट में आ गया

मृतक के परिजनों को 25 हजार रूपये की तत्काल साहायता दी जाएगी

R.O. No. 13098/21
R.O. No. 13098/21

Join WhatsApp

Join Now

Leave a Comment