10 जनवरी को युवा मोर्चा के तेज तर्रार नेता अजित गुप्ता का जन्मदिन जिला भाजपा कार्यलय में केट काटकर मनाया गया । इस अवसर पर भाजपा युवा मोर्चा प्रदेश अध्यक्ष रवि भगत जिला प्रभारी संन्नी केसरी जिलाध्यक्ष विनायक पटनायक राजेश बेहरा सूरज शर्मा नरेन्द्र ठेठवार पितेस बेहरा टिकेश डनसेना जयंती गुप्ता पीताम्बर शशि पटेल गगन विवेक युवा मोर्चा के कार्यकर्ताओं मौजूद रहे । वही नेताओं और कार्यकर्ताओं ने अजित गुप्ता के उज्ज्वल भविष्य की शुभकामनाएं देते हुए बधाई दी गई ।
Khabar khuleaam.com एक हिंदी न्यूज पोर्टल है ,पोर्टल में छत्तीसगढ़ राज्य की खबरें प्राथमिकता के साथ प्रकाशित की जाती है जिसमें जनहित की सूचनाएं प्रकाशित की जाती है साइड के कुछ तत्त्वों के द्वारा उपयोगकर्ता के द्वारा किसी प्रकार के फोटो वीडियो सामाग्री के लिए कोई जिम्मेदार नही स्वीकार नही होगा ,, प्रकाशित खबरों के लिए संवाददाता या खबर देने वाला स्वयं जिम्मेदार होंगे .. किसी भी प्रकार के विवाद की स्थिति में क्षेत्रीय न्यायालय घरघोड़ा होगा ।।