कारगिल चौक के पास घेराबंदी कर अवैध शराब बेचने वाले आरोपी को पुलिस ने किया गिरफ्तार

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
R.O. No. 13098/21
IMG 20240121 WA00382

कल 20 जनवरी के शाम घरघोड़ा पुलिस की टीम द्वारा कारगिल चौक पर घेराबंदी कर अवैध शराब के साथ एक व्यक्ति को पकड़ा गया है । थाना प्रभारी घरघोड़ा निरीक्षक शरद चंद्रा को मुखबिर से सूचना मिली थी कि अमलीडीह घरघोड़ा में रहने वाला रवि शंकर देवांगन अवैध रूप से शराब बिक्री करता है और आज भी छाल रोड से पैदल शराब लेकर घरघोड़ा की ओर आ रहा है । थाना प्रभारी के निर्देशन पर सहायक उप निरीक्षक विल्फ्रेड मसीह के नेतृत्व में हमराह स्टाफ द्वारा कारगिल चौक घरघोड़ा पर घेराबंदी कर संदेही रवि शंकर को पकड़ा गया जिसके पास रखें थैला को चेक करने पर उसके अंदर 07 पाव गोल्डन गोवा, 07 पाव देशी प्लेन और एक प्लास्टिक जरकिन में 5 लीटर महुआ शराब मिला । शराब के संबंध में संदेही रवि शंकर से पूछताछ करने पर कोई संतोषजनक जवाब नहीं दे पाया संदेही द्वारा अवैध बिक्री के लिए शराब परिवहन करना पाए जाने पर आरोपी रवि शंकर देवांगन पिता हेमंत कुमार देवांगन उम्र 34 साल चुना भट्ठा कोष्टापारा कोतरारोड़ हाल मुकाम अमलीडीह घरघोड़ा पर थाना घरघोड़ा में धारा 34(2),59 (क) आबकारी एक्ट के तहत कार्यवाही कार्यवाही किया गया है । शराब रेड कार्यवाही में सहायक उप निरीक्षक विल्फ्रेड मसीह, आरक्षक उधोराम पटेल, प्रहलाद भगत और सुमित उरांव शामिल थे।

R.O. No. 13098/21
R.O. No. 13098/21
R.O. No. 13098/21

Join WhatsApp

Join Now

Leave a Comment