जशपुर – माननीय मुख्यमंत्री के द्वारा जूवा सट्टा पे विशेष रोक लगाने हेतु कलेक्टर को निर्देश देने के बाद भी उन्ही के गृह जिले के पत्थलगांव के आस पास के कुछ गांव जोराडोल ( तिलडेगा ) एवम पाकरगांव, तुरवाआमा , मटपहाड़ के जंगलों में बाहर से घरघोड़ा ,शक्ति, धरमजयगड़ ,सीतापुर के जुवाडियो को बुलवा कर रात और दिन दोनो टाइम लाखो रुपए का सट्टा व जूवा खेलवाया जा रहा है और प्रत्येक जुवाडियो से भारी भरकम नाल के नाम पर पैसा वसूला जा रहा है क्या इसकी भनक शासन और प्रशासन को नहीं है ! आज खबर खुलेआम की टीम द्वारा देख इसकी जानकारी पत्थलगांव एसडीओपी साहब को दे दी गई है अब देखना यह है की अब क्या करवाही होती है क्या ये अंदर बाहर जु़वा और सट्टे का कारोबार फलता फूलता है या समाप्त होता है!!!
सुबह होते ही इस जगह जुवाडियो का लगता है मेला
Khabar Khule Aam Desk
Khabar khuleaam.com एक हिंदी न्यूज पोर्टल है ,पोर्टल में छत्तीसगढ़ राज्य की खबरें प्राथमिकता के साथ प्रकाशित की जाती है जिसमें जनहित की सूचनाएं प्रकाशित की जाती है साइड के कुछ तत्त्वों के द्वारा उपयोगकर्ता के द्वारा किसी प्रकार के फोटो वीडियो सामाग्री के लिए कोई जिम्मेदार नही स्वीकार नही होगा ,, प्रकाशित खबरों के लिए संवाददाता या खबर देने वाला स्वयं जिम्मेदार होंगे .. किसी भी प्रकार के विवाद की स्थिति में क्षेत्रीय न्यायालय घरघोड़ा होगा ।।
Related Posts
Add A Comment