थाना प्रभारी शरद चंद्रा की लगातार कार्यवाही से शराब पीकर वाहन चालकों में हड़कंप

Advertisement Carousel
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
IMG 20230723 WA0066

Desk khabar khuleaam

घरघोड़ा – कंचनपुर के पास हुई बस दुर्घटना के बाद से थाना प्रभारी शरद चंद्रा के नेतृत्व में 4 दिनों से लगातार सड़क पर उतर कर शराब पीकर वाहन चलाने वालों की जाँच करते हुए कार्यवाही कर रही है , जिसके कारण शराब पीकर गाड़ी चलाने वाले ड्राइवर शराब पीकर गाड़ी चलाने से डरे हुए है । लगातार जांच के बाद भी 4 दिनों में ड्रंक एन्ड ड्राइव के एक भी केश सामने नही आया है ।

IMG 20230723 WA0067

साथ ही गाड़ियों के कागजात की जाँच की जा रही है 4 दिनों में एमवी एक्ट के तहत 170 से अधिक गाड़ियों पर कार्यवाही की जा चुकी है । वही एसडीएम कार्यालय के बैठक में एसडीएम की अध्यक्षता एसडीओपी दीपक मिश्र आरटीओ अधिकारी रायगढ़ दुष्यंत रायत की उपस्थिति में लिए गए निर्णय पर अमल करते हुए लगातार ड्रंक एन्ड ड्राइव , वाहनों के कागजात की जाँच , ढाबों में अवैध शराब बेचने वालों पर कार्यवाही जैसे कार्यवाही की जा रही है ।

IMG 20230723 WA0062

Join WhatsApp

Join Now

Leave a Comment