---Advertisement---

दलित की झोपड़ी पर दबंगों की नजर , राजस्व निरीक्षक एवं पटवारी की मिलीभगत से बेदखल करने का षड्यंत्र

By Khabar Khule Aam Desk

Updated on:

Follow Us
Advertisement Carousel
---Advertisement---
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
IMG 20230430 WA0062

दीपक गुप्ता की खास रिपोर्ट

जिला मुख्यालय गौरेला पेंड्रा मरवाही के बॉर्डर ग्राम तेंदूखेड़ा में दबंगों का आतंक जारी है। जिला गठन होने के बावजूद भी राजस्व विभाग के निचले स्तर के अधिकारी एवं कर्मचारी दबंगों का हित साधन बने हुए हैं। ऐसे ही एक मामले में ग्राम पंचायत तेंदुमुडा में मिचूदास फेकन दास जोकि विगत तीन पीढी से भूमि खसरा नंबर 360 631 में झोपड़ी बनाकर रह रहे हैं इसी से लगी भूमि 744/2 रामेश्वर मिश्रा परमेश्वर मिश्रा मोहन मिश्रा सीता राम के नाम में दर्ज है। इनके द्वारा दलित को बेदखल करने का प्रयास किया जा रहा है तथा मरवाही के राजस्व निरीक्षक पटवारी से सांठगांठ कर शासकीय भूमि को झूठा फर्जी सीमांकन प्रतिवेदन तैयार कर दलित को उसकी झोपड़ी से बेदखली कराने का आदेश कराने का प्रयास किया जा रहा है। दबंगों के प्रभाव में पटवारी एवं राजस्व निरीक्षक गरीब दालित को हटाने का कुषंडयत्र करते हुए शासकीय भूमि को निजी भूमि बताकर दलित गरीब को बेदखल करने का प्रयास किया जा रहा है जबकि शासकीय भूमि का जुर्माना फेकन दास मिचूदास वर्ष 1999-2016 तक पटाये है। शासकीय भूमि को हड़पने की साज़िश कर्ताओ में पटवारी राज्स्व निरीक्षक एवं तत्कालीन तहसीलदार की भूमिका है जो भूमि को निजी बताने में लगे हैं है ।

Advertisements

Khabar Khule Aam Desk

Khabar khuleaam.com एक हिंदी न्यूज पोर्टल है ,पोर्टल में छत्तीसगढ़ राज्य की खबरें प्राथमिकता के साथ प्रकाशित की जाती है जिसमें जनहित की सूचनाएं प्रकाशित की जाती है साइड के कुछ तत्त्वों के द्वारा उपयोगकर्ता के द्वारा किसी प्रकार के फोटो वीडियो सामाग्री के लिए कोई जिम्मेदार नही स्वीकार नही होगा ,, प्रकाशित खबरों के लिए संवाददाता या खबर देने वाला स्वयं जिम्मेदार होंगे .. किसी भी प्रकार के विवाद की स्थिति में क्षेत्रीय न्यायालय घरघोड़ा होगा ।।

---Advertisement---

Leave a Comment