जिला कलेक्टर तारण प्रकाश सिन्हा के दिशानिर्देश पर एसडीएम श्रीमती रिषा ठाकुर ने जानकारी देते हुए बताया है कि 23 मार्च गुरुवार को तहसील कार्यालय परिसर में शिविर आयोजित किया जा रहा है जिसमे डायवर्शन किये गए भूमि का सुविधा पूर्वक टैक्स जमा करा पाने के उद्देश्य से शिविर का आयोजन किया है । घरघोड़ा अनुविभाग कार्यलय अंतर्गत घरघोड़ा तमनार तहसील क्षेत्र में किसानों ने कृषि भूमि को आवासीय / ब्यवसायिक उपयोग के लिए किस्म में परिवर्तन कराया गया है। जिसका भू राजस्व कर जमा करा लें नही तो आदेशानुसार की गई परिवर्तित भुमि को पुनः कृषि भूमि में परिवर्तित कर दी जाएगी । रकम वसूली के लिए अन्य कार्यवाही की जाएगी ।
Khabar khuleaam.com एक हिंदी न्यूज पोर्टल है ,पोर्टल में छत्तीसगढ़ राज्य की खबरें प्राथमिकता के साथ प्रकाशित की जाती है जिसमें जनहित की सूचनाएं प्रकाशित की जाती है साइड के कुछ तत्त्वों के द्वारा उपयोगकर्ता के द्वारा किसी प्रकार के फोटो वीडियो सामाग्री के लिए कोई जिम्मेदार नही स्वीकार नही होगा ,, प्रकाशित खबरों के लिए संवाददाता या खबर देने वाला स्वयं जिम्मेदार होंगे .. किसी भी प्रकार के विवाद की स्थिति में क्षेत्रीय न्यायालय घरघोड़ा होगा ।।