बरौद ,जामपाली, बिजारी सहित गारे पेलमा में खेला जा रहा अवैध कोयले का बड़ा खेल

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Screenshot 2023 02 12 18 16 44 53 6012fa4d4ddec268fc5c7112cbb265e7

जिले के एसईसीएल खदानों के जीएम व त्रिपुरा राइफल के जवानों की सांठगांठ में चल रहा ??

रायगढ़ जिले के एसईसीएल की खदानों में कोयला चोरी और ग्रेडिंग का खेल कोई नई बात नही है । हमेशा अखबारों की सुर्खियों में होता है जिसमे बड़े बड़े कोल माफिया लगे हुए है आपको बता दे बिजारी के ग्रामीण महेंद्र ने बताया कि जीएम व त्रिपुरा रायफल के जवानों की सांठगांठ से प्रतिदिन प्रतिदिन 10 से अधिक कोयले से भरी गाड़ियां निकली जा रही है 4 दिन पहले रात लगभग 9 बजे के आसपास जी 10 का कोयला लोड कर खदान से बाहर निकाला जा रहा था उसी समय त्रिपुरा रायफल के कुछ जवान मौके पर पहुँचे पैसे की मांग की गई । लेनदेन नही जमने के कारण एसईसीएल के बड़े ठेकेदार के आदमी को त्रिपुरा रायफल के जवानों द्वारा पीटने की बात सामने आ रही । ठेकेदार द्वारा मामले की जानकारी एसईसीएल बिजारी के विजय कुमार नाम के ब्यक्ति को देने की बात कही गई , एसईसीएल बिजारी के प्रबंधन द्वारा अवैध कोयले से लोड गाड़ी छुड़वाने की जानकारी प्राप्त हुई है । मामला थाना तक न पहुँचाकर मौके पर ही निपटा दिया गया । यह कोई नया मामला नही पहले भी इस तरह खानापूर्ति की कार्यवाही की गई है । खदान से चोरी के मामले को छुपाने दबाने के लिए बिजारी खदान प्रबंधन ,त्रिपुरा रायफल के जवानों की सांठगांठ से कोयला चोरी कराने का आरोप ग्रामीणों द्वारा लगाया जा रहा है।

आपको बता दे कि बिजारी खदान में उद्योगों के जी 10 जी 15 के कोयले में मिट्टी मिक्स कोयला देकर चोरी की भरपाई करने का काम एसईसीएल की बिजारी प्रबंधन कर रही है ।

Join WhatsApp

Join Now

Leave a Comment