घरघोड़ा प्रांतीय अग्रवाल संगठन अध्यक्ष नेतराम अग्रवाल चेयरमेन अशोक अग्रवाल व युवा संगठन अध्यक्ष आशीष सेक्सरिया की सहमति से घरघोड़ा में अग्रवाल संगठन की युवा इकाई सर्वसम्मति से गठित की गई जिसके मुकेश मित्तल गोलू अध्यक्ष सचिव संतोष अग्रवाल व उपाध्यक्ष द्वव विवेक व भावेश नियुक्त हुए वही सहसचिव उमेश मित्तल व मीडिया प्रभार सम्हालेंगे। कार्यकारणी सदस्य के रूप में प्रियांश तायल निखिल मित्तल विकास अग्रवाल को रखा गया है।अध्यक्ष मुकेश मित्तल ने छग प्रांतीय अग्रवाल संगठन युवा अग्रवाल संगठन व प्रचार प्रसार सचिव कमल मित्तल का आभार ब्यक्त करते हुए विश्वास दिलाया है कि अग्रसेन जी के सिध्दांतो ओर आदर्श पर चलते हुए सभी सदस्यों के सहयोग व सक्रियता से युवा अग्रवाल संगठन घरघोड़ा इकाई की प्रदेश में एक विशिष्ट पहचान बनाने में कोई कसर नही रखेगे।
अग्रवाल संगठन की घरघोड़ा युवा इकाई का गठन मुकेश मित्तल अध्यक्ष सचिव पद संतोष तो कोष सम्हालेंगे विष्णु तायल
Published On: January 6, 2023 8:26 am