---Advertisement---

टी आर एन से ओवरलोड डंपरों का आतंक .. जिम्मेदारों ने मूंद रखी आंखें

By Khabar Khule Aam Desk

Updated on:

Follow Us
Advertisement Carousel
---Advertisement---
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
1936796

खबर खुलेआम

निरंजन गुप्ता रायगढ़

घरघोड़ा – सड़क हादसों को रोकने के लिए पुलिस भले ही लाख दावे करे, यातायात नियमों को लेकर जागरूकता कार्यक्रम चलाए जा रहे हैँ लेकिन हकीकत यह है किजिले में उद्योगों से निकलने वाले कचरे फ्लाइ ऐश के परिवहन में नियम खुलेआम रौंदे जा रहे हैं। घरघोड़ा क्षेत्र से लिए फ्लाइ ऐश से लदी पचासों ओवरलोड डंपर गाड़ियाँ प्रतिदिन नगर के भीतर से गुजर रही हैं। ओवरलोड होने के कारण डंपर लहराते-हिलोरे खाते हुए सड़कों पर दौड़ते हैं, जिससे राहगीरों और छोटे वाहनों के चालकों की सांसें थम सी जाती हैं। जानकारी के अनुसार, घरघोड़ा स्थित टीआरएन एनर्जी पावर प्रा. लिमिटेड भेंगार से निकलने वाले फ्लाइ ऐश को बिलासपुर के एक ट्रांसपोर्टर द्वारा ठिकाने लगाने का काम लिया गया है।

1935932 1
oplus_2097152

मुनाफे की होड़ में डंपरों को क्षमता से कहीं अधिक भरकर घरघोड़ा होते हुए अन्य थाना क्षेत्रों में फ्लाइ ऐश फेंका जा रहा है। ओवरलोड परिवहन का असर यह है कि घरघोड़ा क्षेत्र में जगह-जगह सड़कों पर फ्लाइ ऐश बिखरा पड़ा है। इससे खासकर मोटरसाइकिल चालकों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। आंखों में जलन, धूल और फिसलन के कारण हर समय दुर्घटना की आशंका बनी रहती है।

1937773

सबसे बड़ा सवाल यह है कि पुलिस, यातायात और पर्यावरण विभाग की चुप्पी क्यों ? क्या किसी बड़े हादसे के इंतजार में है प्रशासन, या फिर जिम्मेदारों ने सचमुच आंखें बंद कर ली हैं

Advertisements

Khabar Khule Aam Desk

Khabar khuleaam.com एक हिंदी न्यूज पोर्टल है ,पोर्टल में छत्तीसगढ़ राज्य की खबरें प्राथमिकता के साथ प्रकाशित की जाती है जिसमें जनहित की सूचनाएं प्रकाशित की जाती है साइड के कुछ तत्त्वों के द्वारा उपयोगकर्ता के द्वारा किसी प्रकार के फोटो वीडियो सामाग्री के लिए कोई जिम्मेदार नही स्वीकार नही होगा ,, प्रकाशित खबरों के लिए संवाददाता या खबर देने वाला स्वयं जिम्मेदार होंगे .. किसी भी प्रकार के विवाद की स्थिति में क्षेत्रीय न्यायालय घरघोड़ा होगा ।।

---Advertisement---

Leave a Comment