---Advertisement---

सहकारी सेवा समिति ने आयुर्वेदिक अस्पताल को भेंट किया वाटर फ़िल्टर मशीन

By Khabar Khule Aam Desk

Published on:

Follow Us
Advertisement Carousel
---Advertisement---
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
1843440

खबर खुलेआम

घरघोड़ा।कुडुमकेला मंडी द्वारा सामाजिक दायित्व का निर्वहन करते हुए उप स्वास्थ्य केंद्र कुडुमकेला में शुद्ध पेयजल की समस्या को ध्यान में रखकर वाटर प्यूरिफायर प्रदान किया गया। यह सहयोग एसडीएम घरघोड़ा के दिशा-निर्देश में सहकारी सेवा समिति कुडुमकेला के माध्यम से किया गया।कुडुमकेला मंडी प्रबंधक श्री कन्हैया लाल साव ने आरईएस एसडीओ घरघोड़ा श्री कमलेश गुप्ता की उपस्थिति में वाटर फिल्टर को उप स्वास्थ्य केंद्र में कार्यरत वरिष्ठ आयुर्वेदिक चिकित्सक डॉ. प्रदुमन पाणीग्राही को सौंपा। इस अवसर पर स्वास्थ्य सेवाओं से जुड़े कर्मियों एवं ग्रामीणों ने इस पहल की सराहना की।डॉ. पाणीग्राही ने कहा कि शुद्ध पेयजल उपलब्ध होने से मरीजों, स्वास्थ्यकर्मियों एवं आने वाले आम नागरिकों को बड़ी राहत मिलेगी और स्वास्थ्य सेवाओं की गुणवत्ता में सुधार होगा।कार्यक्रम के दौरान ऑपरेटर संतोष गुप्ता सहित बड़ी संख्या में ग्रामीणजन उपस्थित रहे। कुडुमकेला मंडी की इस पहल को क्षेत्र में सेवा, सहयोग और सामाजिक चेतना की दिशा में एक सराहनीय कदम बताया जा रहा है।

Advertisements

Khabar Khule Aam Desk

Khabar khuleaam.com एक हिंदी न्यूज पोर्टल है ,पोर्टल में छत्तीसगढ़ राज्य की खबरें प्राथमिकता के साथ प्रकाशित की जाती है जिसमें जनहित की सूचनाएं प्रकाशित की जाती है साइड के कुछ तत्त्वों के द्वारा उपयोगकर्ता के द्वारा किसी प्रकार के फोटो वीडियो सामाग्री के लिए कोई जिम्मेदार नही स्वीकार नही होगा ,, प्रकाशित खबरों के लिए संवाददाता या खबर देने वाला स्वयं जिम्मेदार होंगे .. किसी भी प्रकार के विवाद की स्थिति में क्षेत्रीय न्यायालय घरघोड़ा होगा ।।

---Advertisement---

Leave a Comment